fbpx

कैसे बदले 500 और 1000 के पुराने नोट? How to Change 500 and 1000 Rupees Old Notes

दोस्तों, आज यह सुनकर थोड़ा अटपटा जरूर लग रहा है कि Modi Govt ने पाँच सौ और एक हजार के पुराने नोट 8 नवम्बर 2016 को रात्रि 12 बजे से पूरी तरह से बेन कर दिए है अब हर आदमी के जहन में एक ही बात बार-बार आ रही है कैसे बदले 500 और 1000 के पुराने नोट?

how to change 500 and 1000 rupees old notes हिंदी में जाने कैसे चेंज करे अपने 500 और 1000 के पुराने नोट, बिलकुल हम आपको जरूर बताएँगे बस आप हमारी पोस्ट last तक पड़े आपको खुद समझ आ आएगा आपको करना क्या होगा अपने पैसे बदलने के लिए.

Friends, ये एक बड़ा और कठिन फैसला है भारत सरकार और सभी भारत वासियो के लिए क्योंकि आज मार्किट में लोगो को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उसकी बजह है 9 नवम्बर व 10 नवम्बर को ATM और बैंक दोनों पूरी तरह से बंद रहेंगे कुछ जगह पर ATM काम कर सकते है.

किन्तु India में corruption को लेकर या फिर duplicate नोट की बढ़ती संख्या को मद्दे नजर रखते हुए कुछ इसी तरह का decision लेना चाहिए था जोकि मोदी सरकार ने लिए इससे काफी हद तक दोनों पर लगाम लगेगी में तो इस निर्णय का पूरा समर्थन करता हूँ और आप? कमेंट करके बातये.

आप अच्छे से जानते ही होंगे PM नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में 500 और 1000 के नोट मंगलवार को यानि 8 नवम्बर 2016 को आधी रात से अमान्‍य की घोषणा की थी.

परंतु साथ ही साथ ये भी कहा था कि मौजूदा 500 और 1000 के नोटों को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है अगले 50 दिनों तक इन नोटों को बैंकों और डाकघरों में जमा कराया जा सकता है.

कैसे बदले अपने पुराने नोट और अब कैसे होगा आगे का काम कुछ हमने कुछ इस तरह आपको बताने की कोशिश की है-

  • 11 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बैंकों और डाकघरों में जमा कर सकते है.
  • 11 नवम्बर से रोजाना आप बैंक में Rs 4000 जमा कर सकते है बाद में जमा करने की धन राशि बड़ा दी जाएगी.
  • 11 नवम्बर से आप ATM से रोजाना Rs 2000 निकाल सकते है बाद में ये धन राशि बड़ा दी जाएगी.
  • 11 नवम्बर से आप बैंक काउंटर से एक दिन में Rs 10000 और पुरे सप्ताह में Rs 20000 निकाल सकते है बाद में ये धन राशि बड़ा दी जाएगी.

अगर कुछ कारणों से जो लोग 1000 और 500 रुपये के नोट 30 दिसंबर 2016 तक जमा नहीं कर पाए तो उनके लिए एक और last अवसर रहेगा वे लोग अपना कोई भी पहचान पत्र जैसे (आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, पैन कार्ड, DL, पासपोर्ट आदि) दिखाकर 31 मार्च 2017 तक RBI के office से बदलवा सकेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी घोषणा की थी कुछ जगहों पर अगले दो दिनों तक एटीएम काम नहीं करेंगे परंतु रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर फिलहाल इन नोटों से टिकट खरीदने पर छूट है अस्पताल में और पेट्रोल पम्प पर अगले 72 घंटे तक यह छूट उपलब्ध है.

दोस्तों अगर आपके पास भी 500 और एक हजार के नोट है तो जल्दी से उन्हें चेंज करने के लिए अपने बैंक में जाये. धन्यवाद

27 thoughts on “कैसे बदले 500 और 1000 के पुराने नोट? How to Change 500 and 1000 Rupees Old Notes”

    • @Omprakesh, Govt ke rule ke anusaar 30 december ke baad aap ye note RBI Bank ke office me jakar badal sakte hai.
      waha aapko kuch documentation karni hogi or aapke note exchange ho jayenge.

      Reply
    • @Naseem, Ab aap 500 ke note badlne ke liye… 31 March 2017 se pahle seedha RBI ke office jana hoga… waha kuch documentation karni hogi or aapke note exchange ho jayehge.

      Reply
  1. Sir mere pas 9 note 1000 ke hai & 30 note 500 ke hai.
    total 25 thousand hai
    pl.kaise change ho sakta hai bataye

    logo ka kahna hai ki ab change nahi ho sakte hai
    pl. Share

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.