fbpx

20 Better Life Tips in Hindi – जीवन को सही तरीके से जीने के उपाय

दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में 20 Better Life Tips in Hindi – जीवन को सही तरीके से जीने के उपाय के वारे में बात करेंगे. वैसे तो इस दुनिया में हर इंसान का ज़िंदगी जीने का अपना एक अलग अंदाज होता है. कोई किसी तरीके से अपनी life जीता है और कोई किसी अलग ढंग से अपनी जिंदगी का मज़ा लेता है. मगर एक आदमी का जन्म सिर्फ अपनी जरूरते या अपने बड़े सपनो को ही पूरा करना नहीं होता है.

हम में से बहुत सारे लोग इन ही सारी चीजो को ही better life मानने लगते है और बस काम में लग जाते है. दरअसल में जीवन यह नहीं है की बस अपने आप तक ही सिमित रह जाये. हमे व आपको कुछ और ऐसे काम है जो करने चाहिए जिससे की हमे लगे की अब हमारा जीवन बेहतर है.

How to make your life better tips

चलिए, आज हम आपके साथ कुछ ऐसे तरीके शेयर करने जा रहे है जो आपके जीवन को बेहतर बनाने में हेल्प करेंगे. कुछ तरीके तो हमसे पहले से बहुत सारे लोग जरूर जानते होंगे. But जो नहीं जानते है special उनसे request है वो उन्हें ध्यान से पढ़े और अपने रोजाना के schedule में लाने की कोशिश करे.  हम यहाँ एक बात आपके साथ जरूर करेंगे, ये बात कही न कही हम सब ही जानते है.

की ये जो life हमे God Bhagwan ने दी है यानि ये जो मानव की जाति में हमारा जन्म हुआ है ये एक श्रेष्ठ योनि है.

इसे यू ही व्यर्थ नहीं जाने देना है इसलिए आपको try करना है की हम खुद तो better life बनाएंगे ही.

साथ ही साथ अपने दोस्तों, परिवार वालो, पड़ोसियों के जीवन जीने के तरीके को भी बेहतर बनाने में मदद करेंगे.

Friends, ये है वो तरीके जिन्हें जानकर आपकी लाइफ जीने का तरीका ही बदल जायेगा-

1 – हम रोजाना/daily प्रतिदिन 10 मिनट से 30 मिनट तक जरूर टहलने की आदत बनानी होगी.

2 – जब हम किसी भी रोड के किनारे या किसी park में टहलते है उस time समय हमारे चेहरे पर मुस्कराहट होनी चाहिए try करे मुस्कान लाने की.

3 – Daily प्रतिदिन कम से कम 10 मिनट तक बिलकुल चुप रहकर बैठें अपने आपको मौन रखे जिससे आपके मन को शांति मिलेगी.

4 – Last year के मुकाबले इस साल आपको ज्यादा किताबे book पुस्तकें पढ़ने की try करे.

5 – 70 साल की उम्र या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को 6 साल से कम आयु के बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करना चाहिए.

6 – हमे रोजाना/प्रतिदिन खूब सारा पानी पीना चाहिए जिससे हमारे शरीर में पानी की कमी नहीं आती है.

जिससे पूरा दिन आपका एक दम energy से भरा रहेगा और आप अधिक काम कर सकते है.

7 – कोशिश करे की आज आप कम से कम तीन लोगों के चेहरे पर मुस्कान लायेंगें आपको एक अलग ख़ुशी मिलेगी.

8 – हँसी मजाक या गपशप पर अपनी कीमती ऊर्जा बर्बाद न करें और ऐसा भी न करे की मजाक बिलकुल ही बंद रखे.

9 – अपने पिछले अतीत के मुद्दों को भूल जायें अतीत की गलतियों को अपने जीवनसाथी, दोस्त, फैमली को याद न दिलायें अगर उस topic पर discuss करेंगे तो problem हो सकती है.

10 – जरा एक एहसास कीजिये कि जीवन एक स्कूल है और आप यहां सीखने के लिये आये हैं.

जो समस्याएं, जो दिक्कत आप यहाँ देखते हैं वे इस पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं ये सब life के पार्ट होते है.

11 – ये बात जरूर ध्यान रखे अगर वाकई आपको अपनी लाइफ बेटर बनानी ही है.

एक राजा की तरह morning का नाश्ता करे, एक राजकुमार की तरह दोपहर का भोजन करे और एक भिखारी की तरह रात का खाना खायें आपको एक सकून मिलेगा.

12 – किसी दूसरों से नफरत करने में अपना कीमती समय व ऊर्जा बर्बाद न करें.

अगर आप नफरत ही करते रहे तो ये जीवन आपका बेहतर बन ही नहीं सकता क्योंकि ये जीवन बहुत छोटा है बेकार में समय नष्ट ना करे.

13 – आपको हर बहस में जीतने की जरूरत नहीं है अगर आपकी गलती/कमी भी नहीं है तब भी आपको अपनी सहमति देनी चाहिए.

और ये भी याद रखना जरुरी है की कही कोई आपकी इस आदत का फायदा ना उठा ले.

14 – अगर आपको अपने व्यक्तिगत जीवन को enjoy करना है तो अपने जीवन की तुलना दूसरों से न करें.

15 – गलती के लिये गलती करने वाले को माफ करना सीखें ये आपका एक बड़प्पन ही होगा इससे लोग आपकी respect करेंगे.

16 – जो आप कर रहे है इसके वारे में दुनिया क्या बोलेगी, लोग क्या सोचेंगे.

ये काम आपका नहीं है ये सोचना आपका काम नहीं है कि दूसरे लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं ये काम उन्ही पर छोड़ दीजिये.

बस अपने target पर फोकस रखते जीत आपकी ही होगी.

17 – Time समय! इतना बलवान है जो सब घाव भर देता है अपने अंदर धैर्य रखे.

18 – ईर्ष्या jealousy करना समय की बर्बादी है क्योंकि जरूरत का सब कुछ आपके पास है तो चिंता करना या किसी से jealousy करना अपने जीवन को हानि देना है.

19 – हर रोज प्रतिदिन दूसरों का कुछ ना कुछ भला करने की कोशिश करें.

20 – जब आप सुबह जगें तो अपने माता-पिता को धन्यवाद दें क्योंकि माता-पिता की कुशल परवरिश के कारण आप इस दुनियां में हैं.

21 – हर उस व्यक्ति को ये संदेश शेयर करें जिसकी आप परवाह करते है जिससे वो भी अपनी life को better बना सके.

Blog कैसे शुरू करें

Conclusion: इस पोस्ट में हमने 21 point पर बात की है और पूरी कोशिश की है की ये पोस्ट आपकी जिंदगी को बेहतर बनाने में आपकी पूरी help करेंगी.

यदि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कुछ हमारे रीडर, follower जो किसी भी मीडियम से सक्सेस इन हिंदी से जुड़े हो के जीवन में बेहतर बदलाव आ जाये.

तो इस पोस्ट को लिखने का असल उद्देश्य पूरा हो जायेगा.

धन्यवाद

तो कमेंट करके जरूर बताये कैसे लगे आपको 20 Better Life Tips in Hindi – जीवन को सही तरीके से जीने के उपाय…???

5 thoughts on “20 Better Life Tips in Hindi – जीवन को सही तरीके से जीने के उपाय”

  1. हमेशा की तरह एक और बेहतरीन पोस्ट इस शानदार पोस्ट के लिए धन्यवाद। …. Thanks for sharing this!! 🙂 🙂

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.