fbpx

नेताजी Subhash Chandra Bose के ऊर्जा देने वाले अनमोल विचार

आज हम Subhash Chandra Bose Quotes सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार पर बात करेंगे.

सुभाष चन्द्र बोस ये नाम आपने बहुत पहले ही पड़ और सुन लिया होगा.

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार

जी हाँ जब आपने स्कूल जाना ही start किया होगा जब से आप ये नाम सुन और पड़ रहे होंगे 

Subhash Chandra Bose एक सच्चे देश भक्त तो थे ही वो एक अच्छे इंसान भी थे.

उन्होंने भारतवर्ष के लिए बहुत सारे योगदान दिए.

बोस जी के मोटिवेशनल थॉट्स जानने से पहले थोड़ा सा उनके जीवन के वारे में जान लेते है.

सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे.

जब second world war चल रहा था.

उस दौरान अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये उन्होंने जापान देश की help सहयोग से “आज़ाद हिन्द फौज” बनाई थी.

सुभाष चन्द्र बोस को नेता जी कहकर भी बुलाया जाता है.

नेता जी ने एक और नारा दिया था “जय हिन्द” का नारा जो India का राष्ट्रीय नारा बन गया है.

उनका एक और सबसे famous नारा था “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा जोकि बहुत अधिक प्रचलन में आया.

“दिल्ली चलो” का नारा 5 जुलाई 1943 को सिंगापुर के टाउन हाल के सामने ‘सुप्रीम कमाण्डर’ के रूप में सेना को सम्बोधित करते हुए दिया था.

सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से जुड़े कुछ खास बिंदु-

  • Full Name: सुभाष चन्द्र बोस
  • DOB: 23 जनवरी 1897
  • Nike Name: नेता जी Neta Ji
  • Birth Place: कटक, ओड़िशा भारत
  • Father’s Name: जानकीनाथ बोस
  • Mother’s Name: प्रभावती
  • Death: 18 अगस्त 1945

आइये अब देर ना करते हुए Neta Ji के suvichar पर बात करते है-

Quotes 1: “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा!” Bose का सबसे लोकप्रिय नारा था.

Quotes 2: राष्ट्रवाद मानव जाति के सबसे उच्चतम ideals – सत्यम, शिवम्, सुन्दरम से प्रेरित है.

Quotes 3: बहुत ही ध्यान देने योग्य बात आप “अपनी ताकत पर पूरा भरोसा करो self confidence खुद पर विश्वास करो.

किसी और की या उधार की ताकत तुम्‍हारे लिए हमेशा घातक ही होगी.

Quotes 4: जो लोग फूलों को देखकर मचलते हैं सबसे ज्यादा और जल्दी उन्‍हें ही कांटे लगते हैं सहज रहे.

Quotes 5: India में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी शक्ति का संचार किया है.

जो लोगों के अन्दर बहुत time से निष्क्रिय या ख़राब पड़ी थी.

Quotes 6: सुभाष चन्द्र बोस जी कहते थे “मैं अपने जीवन की अनिश्चितता से जरा भी नहीं घबराता हूँ.

Quotes 7: सुभाष चंद्र बोस ने कहा है निसंदेह बचपन और युवावस्‍था में पवित्रता और patience अति आवश्‍यक होता है.

Quotes 8: किसी भी इतिहास से कभी भी विचार विमर्श से कोई ठोस परिवर्तन हासिल नही किया जा सकता है.

Quotes 9: सुभाष चंद्र बोस ने माना माँ का प्‍यार सबसे गहरा होता है और स्‍वार्थ रहित होता है इसके पीछे कोई भी लालच नहीं होता है.

इसको किसी भी प्रकार नापा नहीं जा सकता है अपनी mother से हमेशा प्यार करे.

Quotes 10: मैंने अपने छोटे से जीवन का बहुत सारा समय व्‍य‍र्थ में ही खो दिया है importance of time को समझे.

Quotes 11: ये हमारा परम धर्म है कि हम अपनी freedom की कीमत अपने खून से चुकाएं.

हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिले हमारे अन्‍दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए.

Quotes 12: Neta Ji Subhash Chandra Bose, मैं चाहता हूँ चरित्र, ज्ञान और कार्य…

Quotes 13: हमेशा याद रखिये सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है कुछ अपने rules बनाये.

Quotes 14: एक सच्चे सैनिक को सैन्य और आध्यात्मिक दोनों ही training की ज़रुरत होती है

Quotes 15: हमें सिर्फ काम करने का अधिकार है कर्म ही हमारा कर्तव्‍य है.

कर्म के फल का मालिक God है हम नहीं, जैसा कर्म हम करेंगे वैसा फल हमे मिल जायेगा.

Quotes 16: हमारे अन्‍दर आज बस एक ही इच्‍छा होनी चाहिए मरने की इच्‍छा.

ताकि भारत जी सके एक शहीद की मौत मरने की इच्‍छा ताकि स्‍वतंत्रता का रास्ता शहीदों के खून से प्रशश्‍त हो.

Quotes 17: सुभाष चन्द्र बोस ने कहा मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्याएं गरीबी, अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं वितरण सिर्फ समाजवादी तरीके से ही की जा सकती है.

Quotes 18: नेता जी ने अपने विचारो से लोगो को काफी प्रभावित किया.

“मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है दूसरों को अच्‍छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता”.

Quotes 19: इतना तो आप भी मानेंगे एक न एक दिन तो मैं जेल से अवश्‍य मुक्‍त हो जाऊँगा क्‍योंकि प्रत्‍येक दु:ख का अंत होना ही होना है में जरूर बहार आऊँगा.

Quotes 20: अगर किस आदमी ने संघर्ष न किया हो और कभी किसी भय का सामना न करना पड़े.

तब तो उसका जीवन का आधा स्‍वाद ही समाप्‍त हो जाता है.

अपनी problems का सामना डट कर करे.

Quotes 21: बोस जी कहते थे मुझे यह नहीं मालूम की स्‍वतंत्रता के इस युद्ध में हम में से कौन-कौन जीवित बचेंगे परन्‍तु में यह जानता हूँ.

आखिर में जीत हमारी ही होगी! जय हिन्द.

Quotes 22: Failure ही success सफलता की pillar स्‍तम्‍भ होती है.

Quotes 23: एक सैनिक के रूप में आपको हमेशा तीन ideals को संजोना और उन पर जीना होगा.

सच्चाई Truth, कर्तव्य Duty और बलिदान sacrifice.

Quotes 24: जो सिपाही हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहता है.

जो हमेशा अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहता है.

वो अजेय है अगर तुम भी अजेय बनना चाहते हो तो इन तीन आदर्शों सच्चाई Truth, कर्तव्य Duty और बलिदान sacrifice को अपने ह्रदय में रख ले.

Quotes 25: स्‍वामी विवेकानंद का यह कथन बिलकुल सत्‍य है.

यदि तुम्‍हारे पास लोह शिराएं है और कुशाग्र बुद्धि है तो तुम सारे विश्‍व को अपने चरणों में झुका सकते हो.

कैसे लगे आपको नेता जी के महान क्रन्तिकारी विचार हमे कमेंट करके बातये.

  Subhash Chandra Bose Quotes सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार के वारे में.

अगर आपके पास भी कुछ ऐसे विचार है तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते है.

हमारी email id पर मेल करके हमारी mail id है: successinhindi@gmail.com

2 thoughts on “नेताजी Subhash Chandra Bose के ऊर्जा देने वाले अनमोल विचार”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.