fbpx

अपने Day को बेहतर कैसे बनायें – 10 Tips How to Have a Good Day

Hello Friends, क्या हम आपसे एक जनरल प्रश्न पूछ सकते है? क्या आपका प्रत्येक दिन special होता है अगर आपका answer है ना तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े अपने Day को बेहतर कैसे बनायें – 10 Tips How to Have a Good Day. अगर आपका उत्तर हाँ है तो भी आप इस पोस्ट को पढ़े हम ये दावे के साथ कह सकते है आपको कुछ ना कुछ नया सिखने को जरूर मिलेगा और आपका धन्यवाद रहेगा… वैसे तो इस संसार का हर कोई व्यक्ति अपने दिन को best बनाने की पूरी कोशिश करता ही है लेकिन कुछ को success मिलती है और कुछ को नहीं.

आज हम आपके साथ कुछ ऐसे point शेयर करने जा रहे है जिसे पढ़कर आपका रोज का दिन बेस्ट ही बनेगा. एक और बात आगे की बची हुई पोस्ट को पढ़ना बंद करे और एक notepad और पेन ले और एक side पर अपने daily routine लिख ले. उसके बाद आप हमारे बताये गए tips को दूसरी side लिखे फिर बाद में compare करना की आप कहा पे चूक कर रहे थे.

आपको लाभ जरूर मिलेगा हम ऐसी कामना करते है क्योंकि ये जो तरीके हम आपको बताने जा रहे है ये काफी रिसर्च करके के बाद हमने public किये है.

How to become your best self everyday

शायद Optimal Thinking! कैसे अपने हर दिन को सर्वश्रेष्ठ बनाये How to Be Your Best Self Everyday के तरीके आपको पसंद तो आएंगे ही आपको इनसे लाभ भी होगा…

तो देर ना करते हुए आपके साथ बात करते है उन self improvement tips के वारे में-

1 – जी सबसे पहले बात करते है time की, क्या में इस वक़्त अपने समय का सही उपयोग कर रहा/रही है…?

Importance of time टाइम की वैल्यू को समझे जो पॉइंट नंबर एक है वो सीधा time के uses को परिभाषित कर रहा है की आप अपना समय का उपयोग सही जगह पर कर रहे है या नहीं.

2 – ये तरीका नंबर 1 से भी अधिक important है, क्या है सबसे बेस्ट तरीका लगातार exercise करने का मेरे लिए…?

यूँ तो बहुत से लोग रोजाना व्यायाम करते है अपनी body को फुर्तीला व मजबूत बनाने के लिए but क्या वाकई आपको पता है आपकी exercise के लिए क्या, कब, कैसे किन एक्सरसाइज की जरुरत है ये पता करे.

3 – क्या है मेरे लिए सबसे अच्छा तरीका अपने आपको कर्ज से बाहर निकलने का…?

दोस्तों, वैसे तो अपनी मर्जी से कोई भी इंसान कर्जदार नहीं बनाना चाहता है लेकिन कुछ परिस्थिति ऐसी होती है आदमी को बाहर से कर्ज लेना पड़ जाता है.

कर्ज लेना कोई गलत या शर्मिंदगी वाली बात नहीं है किसी को भी दिक्कत आ सकती है लेकिन कर्ज लेने के बाद आपको कैसे उसे चुकाना है.

उसका सरल रास्ता ये है की आप उस कर्ज को चुकाने के लिए कुछ छोटे-छोटे अपने पर्सनल खर्चे रोककर कर सकते है.

4 – क्या है मेरे लिए सबसे अच्छा तरीका जिससे में महीने में कुछ extra income कर सकूँ…?

आजकल internet का जमाना है बहुत सारे option मार्किट में available है आप बड़ी आसानी से extra online income कर सकते है.

5 – मेरे बच्चो के लिए सबसे best स्कूल कौनसा रहेगा,,,?

ये आपको अपनी लोकल एरिया में search करना होगा की कौनसा school grow कर रहा है मेरे बच्चे का future कौन से स्कूल में बढ़िया रहेगा.

6 – कौनसी जगह मेरे रहने के लिए सबसे best रहेगी,,,?

कहाँ रहना है ये चुनाव आपको खुद करना होगा क्योंकि ये आदमी की आदतों पर निर्भर करता है आप किस तरह का आचरण दूसरे लोगो से रखना चाहते हो.

हम तो यही advice देंगे आपको जिस माहौल में आपको सकून मिलता हो वही जगह और वैसा ही माहौल चुने रहने के लिए.

7 – इस ईमेल के जवाब का सबसे अच्छा तरीका क्या है…?

अक्षर कोई email आपको ऐसी आ जाती है जिसका answer करते time आपको लगता है की क्या इस मेल का ये सही जबाब है…

उसके लिए सबसे बेस्ट तरीका है एक बार उस email का आप बड़ा सा reply तैयार कर ले उसके बाद उसमे जो कचरा है उससे delete कर दे फिर जो बचेगा वो उत्तर बेस्ट ही होगा try जरूर करे.

8 – कौनसा सबसे अच्छा तरीका है मेरे लिए अपने सामाजिक जीवन में सुधार करने के लिए…?

आप अपनी social life में सुधार बड़ी आसानी से कर सकते है लोगो से बात करके, उनसे मिलके आपको एक idea हो जायेगा की आपका समाज कैसा है.

फिर आपको जो लगता है की मेरे अंदर क्या बदलाब की जरूरत है (ये आपको ही जज करना होगा) आप फिर आसानी से कर पायेंगे.

9 – मेरे पढ़ने के लिए सर्वश्रेष्ठ किताब कौनसी है जो मुझे पढ़नी चाहिए…?

Book पढ़ने का selection आप अपने interest के अनुसार कर सकते है की आपको अपने अंदर कौनसी personality develop करनी है.

या कोई नई भाषा language सीखनी है वो आप पढ़ सकते है.

10 – कौनसा सबसे अच्छा नया Blog में नियमित रूप से पढता हूँ और में हर किसी को बताओ कि मैं इस ब्लॉग को अच्छी तरह से जानता हूँ…?

प्रिय मित्रो, example के तोर पर आपने इस successinhindi.com को पढ़ा क्या आपको लगा की ये blog अच्छा है मुझे continue पढ़ना चाहिए और अपने दोस्तों को भी बताना चाहिए.

Blog कैसे शुरू करें

अगर वाकई आपको अच्छा लगा और आप शेयर करना चाहते है तो शेयर जरूर करे.

कैसे लगे आपको ये अपने Day को बेहतर कैसे बनायें – 10 Tips How to Have a Good Day कमेंट करके जरूर बताये ताकि हमे भी पता चले की हमारी पोस्ट आपको कुछ फायदा पहुँचा रही है.

अगर आप कमेंट करके अपनी रॉय देंगे तो उससे हमारा उत्साह बढेगा और हमे कुछ इस तरह की पोस्ट लिखने की ऊर्जा मिलेगी हमे आपकी कमेंट्स का इंतेजार रहेगा. धन्यवाद

9 thoughts on “अपने Day को बेहतर कैसे बनायें – 10 Tips How to Have a Good Day”

  1. नये साल के शुभ अवसर पर आपको और सभी पाठको को नए साल की कोटि-कोटि शुभकामनायें और बधाईयां। Nice Post ….. Thank you so much!! 🙂 🙂

    Reply
    • बहुत-बहुत शुक्रिया, आपको भी नये साल की ढेरों शुभकामनाएं…

      Reply
  2. वर्णन करने का तरीका बहुत ही उत्तम है। शुरू से अंत तक लिखी गयी पंक्तियां बांधे रखती हैं।

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.