बहुत सारे लोगो के अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है वो लोग कैसे अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ाये क्या करें इस आर्टिकल में हम आपके लिये बहुत बेहतरीन जानकारी लाये है 7 तरीके Self Confidence बढ़ाने के लिए – How to Increase Self Confidence in Hindi.
आत्मविश्वास कैसे इम्प्रूव करें
इससे पहले भी हमने Success In Hindi (SIH) पर self confidence के लिये कई सारे लेख लिखे है आप उन्हें जर्रूर पढ़े.
दोस्तों, सेल्फ कॉन्फिडेंस उस ताकत (एनर्जी) का नाम है जो इंसान को इस दुनिया में कुछ भी करने का हौसला प्रदान करती है बड़ी से बड़ी problem इसके आगे नतमस्तक हो जाती है कोई भी काम आप बड़ी आसानी से कर पाते है अगर आपके अंदर आत्मविश्वास नहीं है तो आप बहुत आगे नहीं जा सकते है.
आइये बात करते है कैसे आप अपने self confidence को improve करें और अपने आपको और अपने काम को एक नई पहचान दिला पाये…
7 तरीके Self Confidence बढ़ाने के लिए
1) Basic चीजो पर ध्यान दें
स्वयं का आत्मबल बढ़ाने का पहला और सबसे important पॉइंट आपको अपनी basic चीजो पर ध्यान देना होगा… मान लीजिये आप कोई भी काम करते है आप business करते है, नौकरी करते है, students है सबको अपनी बेसिक जरूरतों के बारे में पता होना बहुत जरुरी है इससे आपके अंदर का विश्वास इम्प्रूव होने लगता है
2) मन में सोचना शुरू करें Start Managing Your Mind
अपने काम को मन में सोचना स्टार्ट करें… लेकिन कैसे इसमे हम आपकी हेल्प किये देते है मान लीजिये आप कोई काम करते है जैसे: बिज़नेस करते है, कंपनी चलाते है, आप पढ़ाते है टीचर है, आप हाउस वाइफ है, आप नौकरी करते है….इत्यादि.
Dear Friends, कोई भी काम हो सबसे पहले उसका तरीका आपके दिमाग में ही आता है उसके बाद ही आप उसे इम्पलीमेंट करते है… इसी implementation की पहले अपने mind में एक पिक्चर देखनी होगी… जिससे आपका आत्मविश्वास इम्प्रूव होने में मदद मिलेगी.
3) अपनी strengths and weaknesses का पता करें
इस संसार में कोई भी मनुष्य ऐसा नहीं है जो कम्पलीट है कोई ना कोई कमी सब मे होती ही होती है ये घबराने वाली बात नहीं है ये सबके साथ होता है… किन्तु बड़ी बात ये है आपको पता होना चाहिए आपकी ताकत क्या है और कमजोरी क्या है positive thinking क्या है और क्या negativity है ये find out करने के बाद आपका confidence improve होगा.
4) सफलता का अनुभव करें Experience success
जब आदमी को सक्सेस मिलती है उस टाइम अगर उससे उसके कॉन्फिडेंस की बात की जाये तो वो एक ही जबाब देगा “में बहुत अच्छा feel कर रहा हूँ और अब में अपने अगले टारगेट के लिये काम करूँगा“…ये वो इसलिए कह रहा है क्योंकि उसका कॉन्फिडेंस उसे ताकत दे रहा है…किन्तु जब कोई इंसान फैल होता है उसे असफलता से सबक लेना चाहिए और अपनी सफलता को याद करना चाहिए क्योंकि सब दिन एक जैसे नहीं होते है इस तरीके से आपको अपना आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायता मिलेगी.
5) सकारात्मक विकास का मूल्यांकन करें
अपनी अच्छी बातो पर ध्यान दे, आपके दूआरा किये गये अच्छे काम के बारे में सोचे उन पर विचार करें उनका महत्व समझे, उन्हें अपना हथियार बनाये आगे की योजना के लिये इससे आपके अंदर शक्ति और विश्वास दोनों उत्पन्न होंगे… और आप जीत की और अग्रसर हो जायेंगे.
6) अपना कोई सकारात्मक रोल मॉडल बनाये
Life में किसी एक इंसान को अपना role model बनाये, इसका मतलब है आपको कैसा बनना है, कैसा दिखना है कैसे आपके विचार होने चाहिए, लोगो के दिमाग में आपके प्रति पहचान कैसी होनी चाहिए… ये सब जो आप चाहते है ये सारी क्वालिटी आपके रोल मॉडल के अंदर पहले से होनी चाहिए तभी आप उस मनुष्य को follow करें फिर आपका confidence improve होता जायेगा.
7) Emotions आत्मविश्वास पर कंट्रोल करें
बेहद जरुरी बात दोस्तों, आदमी के emotions (भावनाये) इंसान को कमजोर करती है decision लेने में समस्या पैदा करती है इसलिए अपनी इमोशन अपनी भावना पर कंट्रोल रखे… अगर हो सके तो situation के साथ अपने emotion को ख़त्म कर दे अगर जरूरत है तो अन्यथा आपके hard decision में बाधा उत्पन्न करेंगी.
क्योंकि मित्रो, अगर आप समय के रहते कोई फैसला नहीं ले पाये तो आपका नुकसान हो सकता है जिससे आपका confidence नीचे गिरेगा, तो आप अपनी emotion पर 100 प्रतिशत काबू पाये.
कैसे लगे आपको 7 तरीके Self Confidence बढ़ाने के लिए – How to Increase Self Confidence in Hindi, हमे कमेंट के जरिये बताये आपको कितना फायदा हुआ, ताकि हमे पता लग सके की हम सही रास्ते जा रहे है लोगो की हेल्प करके. धन्यवाद
As usual amazing article …. really fantastic …. Thanks for sharing this!! 🙂 🙂
Bahut achha Aisa hi hona chahiye atambiswash brand ka tarika (dhanybad)
Thanks @Prahlad for your comment…
Nice post! thanks for giving us good information .
Your welcome @Pradeep!
Nice post with amazing information. Confidence बढाने के लिए आपकी पोस्ट लाजवाब हैं।
Thanks for your comment…
Amazing sir great line’s,
AGR kisi insaan ko khud pr confidence hai to wo Jo chahe WO kr skta hai uske liye is duniya me koi bhi chij impossible nhi hai 🙇
great line’s, sir
AGR kisi insaan ko khud pr confidence hai to wo Jo chahe WO kr skta hai uske liye is duniya me koi bhi chij impossible nhi hai 🙇
I am use your article in my new blog
Dear @Shubham, This is not a good way to represent information to your user. I suggest you please write your own article and then published on you blog.
Thank you so much aap ne wakiye bahut sari motivational bate likhi hai jo mujhe bahut pasand aayi
Bahut bahut sukriya for sharing “7 तरीके Self Confidence कैसे इम्प्रूव करें “…. Keep inspiring.
Wow it is very helpful post sir
https://onlinehindimaster.com/2018/09/22/duniya-ke-sabse-ameer-actors/
Bhut acha aur sahi kha h aap ne
(dhanyawad)
Bhaut acchi tips sir ji
apne shi kha khud par bhrosha hai to insan kuch bhi kr skta hai uske liye kuch namumkin nhi but uska glat use na kre bus