नमस्कार दोस्तों, सक्सेस इन हिंदी में आपका स्वागत है हम आज आपके साथ एक बेहद जरूरी टॉपिक पर बात करने वाले हैं आज का हमारा टॉपिक है अगर आप अपने जीवन से जुड़े इन 7 सवालों के जवाब जानते हैं तो वाकई आपकी लाइफ चेंज होने वाली है, बदलने वाली है तो तैयार हो जाइए आज हम आपके साथ सात ऐसे सवाल शेयर करने जा रहे हैं जो आपके जीवन को बदल कर रख सकते हैं अगर वाकई आप उनका उत्तर जानते हैं तो आपके जीवन जीने की शैली बदल जाएगी और आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता.
दोस्तों हो सकता है जिन मुद्दों पर हम आपके साथ बात करने जा रहे हैं शायद आप बहुत सारे लोग उनको पहले से ही जानते हैं और बहुत सारे लोग नहीं जानते होंगे जो लोग जानते हैं कृपया एक बार फिर से पढ़ लीजिए कहीं ना कहीं आपकी लाइफ में कुछ ना कुछ अच्छा ही होगा और जो लोग नहीं जानते हैं वह कृपया करके बहुत ही ध्यान से इस पोस्ट को आगे पढ़ें क्योंकि जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जानने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके जीने का असली मकसद क्या है.
ये रहे वो सात सवाल अगर आप इनका सवाल जानते हैं तो आपकी जिंदगी बदल जाएगी-
1 – कौन सा काम आपको खुशी देता है
दोस्तों इस दुनिया में जितने भी इंसान हैं वे सब कुछ ना कुछ काम करते हैं एक इंसान अपने पूरे दिन में कई तरह के काम करता है मान लीजिए अगर कोई अध्यापक है तो वह खाना बनाने का भी काम कर सकता है अगर कोई खाना बनाने वाला है तो वह एक टीचर का काम भी कर सकता है परंतु बात यह है कि इनमें से कौन सा काम आपको खुशी देता है अगर आप अभी तक वह काम ढूंढ नहीं पाए हैं जो काम आपको खुशी देता है या जिस काम को करने के बाद आपको लगता है कि मैं इस काम के लिए ही बना हूं तो बहुत अच्छी बात है अगर अभी तक आपने यह फिगर आउट नहीं किया है तो जल्दी से जल्दी कर ले क्योंकि इंसान को जो काम खुशी देता है उसमें हम लोग बहुत अच्छा करते हैं.
2 – आप अपने जीवन में क्या करना चाहते है
अक्सर आपने एक बात बहुत बार सुनी होगी अपने घर परिवार में अपने पड़ोस में अपने दोस्तों में या अपने रिश्तेदारों में यार मैं अपने जीवन में क्या करूं अगर कोई स्टूडेंट है तो वह पूछता है कि मुझे आगे क्या करना चाहिए अगर कोई बिजनेस करना चाहता है तो वह यह पूछता है यार कौन सा बिजनेस करूं अगर कोई इनवेस्टर है तो वह यह जानना चाहता है कि किस चीज में इन्वेस्ट करूं परंतु दोस्तों यह काम सिर्फ आपका है कि आपको अपने जीवन में क्या करना है जिस दिन आपको यह समझ में आ गया कि आप किस काम के लिए बने हैं और आप क्या करना चाहते हैं उस दिन आपका जीवन सफल हो जाता है.
ये भी पढ़ें: किस्मत को खुद की कमजोरी ना बनाये HOW TO CHANGE YOUR LUCK
3 – आप कौन से काम में अच्छे है
इंसानों में देखा जाता है कि एक इंसान अपने जीवन में कई तरह के काम करता है अगर उसे कोई काम नहीं भी आता है तब भी वह उस काम को करने की कोशिश करता है यह अच्छी बात है और करना भी चाहिए हमें मल्टी टैलेंटेड बनना चाहिए परंतु एक चीज का ध्यान रहे कि मल्टी टैलेंटेड बनने के चक्कर में आप अपने अंदर का वास्तविक टैलेंट ना खो दे क्योंकि बहुत सारे काम एक साथ करने से आदमी का जो मेन एक्सपर्ट जोन होता है वह उस में कमजोर पड़ने लगता है तो ध्यान रहे आपको यह पता होना चाहिए कि आप कौन से काम में अच्छे हैं आप कौनसे काम को दूसरे कामों से बेहतर कर सकते हैं.
4 – मेरी क्या वैल्यू है
इस दुनिया में अगर किसी चीज की कोई कीमत नहीं होती है कोई वैल्यू नहीं होती है तो समझ लो वह इस धरती पर एक बेकार चीज़ है ठीक उसी तरह अगर इंसान की कोई वैल्यू या कोई कीमत नहीं है या उसका मान सम्मान नहीं है तो वह भी इस धरती पर एक तरह का बोझ है सबसे पहले आप अपनी वैल्यू क्रिएट करें अपनी बातों से अपने काम से अपनी पहचान बनाएं ताकि दुनिया वाले आपको आपके नाम से नहीं आपके काम से पहचाने जिस दिन ऐसा होने लगेगा तो आप सफलता की सीढ़ी चढ़ने लगेंगे.
5 – क्या आप सिस्टम से लड़ने के लिए तैयार है
यहाँ आपसे एक सवाल है अगर आप अपनी लाइफ को दूसरों से अलग जीना चाहते हैं तो आपको कुछ काम अपने तरीके से करने होंगे क्या आप तैयार हैं…? क्योंकि जब इंसान पैदा होता है तो उसके लिए इस धरती पर एक सिस्टम बना होता है जिसे उसे फॉलो करना होता है और यह सिस्टम उसके माता-पिता ने भी नहीं बनाया यह सिस्टम वहां रह रहे लोगों ने बनाया है समाज ने बनाया है अगर आप उस सिस्टम से लड़ सकते हैं या लड़ने की क्षमता रखते हैं तो तैयार हो जाइए क्योंकि अगर आप उस सिस्टम के अनुसार चलेंगे अगर आप उसे बदलना नहीं चाहेंगे तो आप जहां आज हैं कल भी आप वहीं रहेंगे आगे बढ़ना है तो सिस्टम से लड़ना होगा सिस्टम को बदलना होगा और बदलना ही इस प्रकृति का नियम है.
ये भी पढ़ें: अपनी पहचान कैसे बनाएं HOW TO CREATE OWN IDENTITY IN HINDI
6 – अपने जीवन में किन चीजों के लिए आप त्याग कर सकते है
फ्रेंड्स जीवन में एक बड़ी सफलता के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होती है यह तो हम सभी जानते हैं परंतु इसके साथ-साथ आपको कुछ त्याग करने की भी जरूरत होती है उनमें हो सकता है कि जो आपकी सबसे प्यारी वस्तु है उसका भी आपको त्याग करना पड़ सकता है यह जरुरी नहीं है कि आप को त्याग करना ही पड़े परंतु इस संसार का नियम है कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है अगर आप किसी भी चीज का त्याग करने के लिए तैयार हैं तो आप की लाइफ बहुत ही जल्दी बदलने वाली है और सफलता आपके कदमों में होगी.
7 – क्या चीज है जो आपको काम करने से रोकती है
यह एक इंसानी स्वभाव है जब हम किसी काम को करते हैं तो उसे पूरा करने में हमारे सामने कई तरह की समस्या आती हैं कई तरह की अटकले आती हैं आपको काम करने से पहले उसमें क्या दिक्कते आएंगी यह पता होना चाहिए या यूं कहिए कि आपको उस काम को पूरा करने से क्या चीजें रोकती हैं उन्हें दूर कीजिए अगर आपने ऐसा कर लिया तो आप सफलता की ओर अग्रसर हो जाएंगे क्योंकि आपको पता रहता है मुझे कौन सी चीज काम नहीं करने देती तो फिर आप उसका इंतजाम कर लेते हैं उसका समाधान ढूंढ लेते हैं और फिर आपको कोई भी चीज किसी काम को करने से नहीं रोकती.
दोस्तों, ये पोस्ट लिखने में हमने बहुत ज्यादा मेहनत की है कमेंट करके जरूर बताये ये लाइफ चेंजिंग सवाल आपको कैसे लगे ताकि हम और अच्छी-अच्छी पोस्ट लिख सके.
बहुत ही सक्सेसफुल लाइन से सर आप ऐसे ही पोस्ट लिखते रहिए जिससे हम लोग अपनी लाइफ में सफल हो सके थैंक यू सो मच