नमस्कार दोस्तों, सक्सेस इन हिंदी में आपका स्वागत है हम आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आये है पिछले कुछ महीनो से टेलीकॉम मार्किट में एक बात ने बहुत जोर पकड़ रखा था Jio 4G फोन कब आएगा किन्तु वो घड़ी कब आएगी ये किसी को भी नहीं पता था, किन्तु 21 जुलाई 2017 को ठीक 12 बजे रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने इसकी घोषणा कर दी है JioPhone पुरे भारत में फ्री दिया जायेगा.
शुक्रवार की सुबह उन सभी लोगो के लिए अच्छी खबर लेकर के आई जो लोग स्मार्टफोन चलाना चाहते थे किन्तु फोन महंगे होने की बजह से खरीद नहीं पाते थे, अब ऐसे लोग भी दुनिया का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन, रिलायंस जिओ 4G फोन ले पाएंगे वो भी बिल्कुल फ्री में.
21 जुलाई 2017 को रिलायंस के 40 साल पुरे होने की खुशी में अंबानी फैमली ने Reliance AGM 2017 का आयोजन किया इस कार्यक्रम में जिओ को लेकर कई सारे ऐलान किये गए.
जिसमे सबसे बड़ा ऐलान जिओ 4G फोन को लेकर रहा जिसमे मुकेश अंबानी ने कहा “आज मुझे यह घोषणा करने में प्रसन्नता हो रही है कि जिओ फोन एक प्रभावी मूल्य के लिए सभी भारतीयों के लिए उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 0 रहेगी”.
ये भी पढ़ें: कैसे और कब से होगी JIO PHONE 4G MOBILE की प्री बुकिंग
कुछ महत्वपूर्ण बिंदु:
1: 21 जुलाई को मुकेश अंबानी ने JioPhone की घोषणा की और कहा ये फोन सभी भारतीयों के लिए जीरो (0) मूल्य पर उपलब्ध रहेगा.
2: मुकेश अंबानी ने इस फोन को इंडिया का इंटेलिजेंट स्मार्ट जियो फोन बताया.
3: फोन के लिए 1500 रुपए सिक्योरिटी जमा करानी पड़ेगी और उसको बाद में रिफंड भी किया जायेगा.
4: 15 अगस्त 2017 से जियो फोन का ट्रायल होगा.
5: 24 अगस्त 2017 से JioPhone की प्री बुकिंग शुरू होगी और सितम्बर 2017 में मार्किट में आ जायेगा.
दोस्तों, आप इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले अपने दोस्तों के साथ क्योकि वो भी इस खबर को पढ़ सके अगर आपका कोई सवाल है तो हमसे कमेंट करके पूछ सकते है. धन्यवाद
wow amazing Jio….good news. thanks for sharing.