नमस्कार दोस्तों, सक्सेस इन हिंदी के मंच पर आपका स्वागत है आज हम उन सभी स्टूडेंट्स की सफलता के लिए खास 7 टिप्स- Success Tips for Students in Hindi. जो विद्यार्थी पढ़ने में कमजोर हैं या जो अपने करियर में बड़ी सफलता प्राप्त करना चाहते हैं. आज हम ऐसे ही कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर स्टूडेंट्स बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स की सफलता के लिए खास 7 टिप्स- Success Tips for Students in Hindi
बहुत सारे स्टूडेंट्स को सही फ्यूचर गाइड मिल जाती है किंतु बहुत सारे विद्यार्थियों को भविष्य की सही राह नहीं मिल पाती है यह पोस्ट खासकर उन सभी विद्यार्थियों के लिए है जिन्हें भविष्य के बारे में सही राह नहीं मिल पाती तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं सक्सेस टिप्स फॉर स्टूडेंट्स.
Challenge yourself अपने आप से चैलेंज लें
यदि आप एक स्टूडेंट्स भी नहीं है, तो भी अपने जीवन में या स्टूडेंट्स को पढ़ाई में सफलता पाने के लिए एक चैलेंज लेने की जरूरत होती है. यदि आप किसी भी क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं एक बड़ी सक्सेस चाहते हैं तो आपको खुद से चैलेंज लेना पड़ेगा आपको खुद से यह वादा करना पड़ेगा कि आप वास्तव में चाहते क्या हैं, हमारी सभी स्टूडेंट से यही गुजारिश है कि अपनी स्टडी के दौरान चैलेंज लेना सीखें. स्टूडेंट्स की सफलता के लिए खास 7 टिप्स- Success Tips for Students in Hindi.
Follow your interests अपनी रूचि का पीछा करें
सभी स्टूडेंट्स को हम यही कहना चाहते हैं कि जब आप पढ़ाई के क्षेत्र में चैलेंज लेते हैं तो उसके बाद अपने इंटरेस्ट को फॉलो कीजिए. मान लीजिए किसी सब्जेक्ट में आपकी रुचि है या कोई काम करने में आपको मजा आता है या आप आसानी से कर पाते है तो आप उस काम को ज्यादा कीजिए यदि आप उस काम को करेंगे तो आपको सक्सेस जल्दी और बड़ी मिलेगी. स्टूडेंट्स की सफलता के लिए खास 7 टिप्स- Success Tips for Students in Hindi.
ये भी पढ़ें: कैसे अपने करियर को आगे बढ़ाये
Focus on actually learning सीखने पर ध्यान दें
दोस्तों, पुरानी कहावत है कि अधूरा ज्ञान आप को खतरे में डाल सकता है, कभी भी किसी भी चीज की अधूरी नॉलेज नहीं लेनी चाहिए आप ज्ञान थोड़ा लें परंतु पूरी जानकारी लें. इस पॉइंट में हम आपको यही कहना चाहते हैं कि आप वास्तव में जो जानकारी किसी चीज के बारे में लेना चाहते हैं वह सही से प्राप्त करें आधी-अधूरी जानकारी किसी भी चीज की ना लें यदि आप किसी चीज के बारे में पूरी तरह से नहीं जानते हैं तो जो भी टीचर या कोई दूसरा स्टूडेंट्स हो जिसे उसके बारे में पूरी जानकारी हो तो आप उससे वह जानकारी ले सकते हैं. स्टूडेंट्स की सफलता के लिए खास 7 टिप्स- Success Tips for Students in Hindi.
Plan on simplifying your strengths अपनी स्ट्रेंथ पर प्लान बनायें
किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए उसके बारे में प्लान बनाना बेहद जरूरी होता है. यदि प्लान अपनी strength के साथ बनाया जाए तो यह और भी बेहतर काम करता है. इसीलिए सभी स्टूडेंट्स अपनी स्ट्रेंथ को पहचाने कि आप किस चीज में अच्छा कर सकते हैं आप जिस सब्जेक्ट में अच्छा कर सकते हैं… जो सब्जेक्ट आपको बहुत अच्छे से समझ में आता है आप उसी को चुने फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. स्टूडेंट्स की सफलता के लिए खास 7 टिप्स- Success Tips for Students in Hindi.
Don’t wait for permission परमिशन का इंतजार न करें
सफल स्टूडेंट्स की एक और खास पहचान होती है कि वह कभी भी किसी की परमिशन का इंतजार नहीं करते हैं मान लीजिए आप को किसी चैप्टर की शुरुआत करनी है तो कुछ स्टूडेंट्स होते हैं जो टीचर की परमिशन का इंतजार करते हैं कि जब तक टीचर नहीं कहेगा हम उस चैप्टर को शुरू नहीं करेंगे. परन्तु ऐसा नहीं करना चाहिए जल्दी से जल्दी किसी भी काम को शुरू कर देना चाहिए क्योंकि जो चीज आप खुद से सीख सकते हैं वह आपको दुनिया में कोई दूसरा नहीं सिखा सकता है.
ये भी पढ़ें: Air Force में पायलट कैसे बने व एयर फोर्स में करियर कैसे बनाये
Make your studies a priority अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता दें
स्टूडेंट्स के लिए सबसे बड़ा सक्सेस टिप्स यही है कि आप अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता दें. यदि आपने पूरे साल पढ़ाई की किंतु कभी भी समय पर कोई काम नहीं किया तो आपकी पढ़ाई खराब चली जाएगी आपको उतनी सफलता नहीं मिलेगी जितनी कि आप उम्मीद कर रहे हैं. यदि आपको अपनी पढ़ाई में बड़ी सफलता चाहिए तो अपनी स्टडी को priority देनी पड़ेगी. स्टूडेंट्स की सफलता के लिए खास 7 टिप्स- Success Tips for Students in Hindi.
Be punctual समय का ध्यान रखें
दोस्तों, 24 घंटे होते हैं सभी के पास इसमें आपको सोना भी है, खाना भी है, मनोरंजन भी करना है, पढ़ना भी है, घूमने भी जाना है. इसीलिए हर काम के लिए समय निर्धारित करें और उसके हिसाब से काम करें. यदि आपको शाम को 7:00 बजे से 9:00 बजे तक अपनी पढ़ाई करनी है तो आप उस समय पढ़ाई ही करेंगे यदि आप को सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक एक्सरसाइज करनी है तो आप एक्सरसाइज ही करेंगे इस तरह से आप समय का ध्यान रखें फिर आपको पढ़ाई में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता.
Develop positive relationships with your teachers टीचर से अच्छा रिलेशन बनायें
सफल विद्यार्थियों की एक और पहचान होती है कि वह अपने गुरु (टीचर) का हमेशा सम्मान करते हैं और उनसे अच्छा रिलेशन बनाकर रखते हैं. क्योंकि समय-समय पर विद्यार्थियों को टीचरों की सपोर्ट की जरूरत होती है यदि आपका रिलेशन उनसे अच्छा नहीं होगा तो वह आपको अच्छी तरह से सपोर्ट नहीं कर पाएंगे इसीलिए आप अपने टीचर से अच्छा संबंध बनाकर रखिए. स्टूडेंट्स की सफलता के लिए खास 7 टिप्स- Success Tips for Students in Hindi.
ये भी पढ़ें: बैंक की नौकरी के लिए क्या करे
दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो आप इस पोस्ट के बारे में कमेंट करके जरूर बताइए कि आप ऐसा कर रहे हैं या आगे आप ऐसा करेंगे हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा.
साथ ही साथ इस पोस्ट स्टूडेंट्स की सफलता के लिए खास 7 टिप्स- Success Tips for Students in Hindi, को उन सभी स्टूडेंट के साथ शेयर करना ना भूलें जो पढ़ाई कर रहे हैं ताकि उन्हें भी अपने भविष्य में सही राह मिल सके तो इस पोस्ट को अपने WhatsApp से शेयर करना ना भूलें. धन्यवाद
Achchhi jaankari di aapne. Ye jaankari future me kaam aayegi.
Thanks @Yogendra for your comment!
very helpful post for students thanks
Thanks sir ….for a good guideline…
very nyc jee
bahut achha h tips yeh life m apna le to life change ho jaye tq jee
आपका यह पोस्ट पढ़ कर नवयुवको को बहुत फायदा मिलने वाला है यदि वे इसे अपने दैनिक जीवन में प्रयोग ले
http://www.computerguidehindi.com/2018/05/blog-post.html