fbpx

जीवन में सफल होने के लिए Kapil Dev के सक्सेस रूल्स

नमस्कार दोस्तों, सक्सेस इन हिंदी में आपका स्वागत है हम एक बार फिर से हाजिर है आपकी सेवा में एक नए विषय के साथ आज का हमारा विषय है पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव के सक्सेस रूल के बारे में आज हम आपको बताएंगे कि वह सफल होने के लिए किन चीजों को मानते हैं जिससे इंसान अपने जीवन में सफल हो जाए.

दोस्तों इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े और बहुत ही ध्यान से पढ़ें क्योंकि जो बात कपिल देव ने बताई है सफल होने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर वाकई आपको अपने जीवन में सफलता चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें और कमेंट करके अपनी राय भी दीजिए कि आपको यह पोस्ट कैसी लगी.

पहले थोड़ा सा कपिल देव के बारे में जान लेते हैं कपिल देव वह नाम है जिसने भारत को 1983 में पहला वर्ल्ड कप जितवाया था एक तरफ वेस्टइंडीज की टीम का बोलबाला था पूरे संसार में और एक तरफ भारत के कप्तान कपिल देव और उनके अन्य 10 खिलाड़ी फाइनल का होने वाला मैच वेस्टइंडीज के साथ ही था क्रिकेट की दुनिया में यह पहले ही तय हो चुका था कि वेस्टइंडीज ही इस वर्ल्ड कप को जीतेगा क्योंकि 1975 और 1979 के वर्ल्ड कप को जीतकर वेस्टइंडीज 1983 में हैट्रिक लगाने वाला है परंतु ऐसा नहीं हो पाया भारत ने बहुत अच्छा खेल दिखाया अपने देश को पहला वर्ल्ड कप दिलवाया कप्तान कपिल देव का बहुत अहम रोल रहा था पुरे वल्र्ड कप में.

तो चलिए बात करते हैं जीवन में सफल होने के लिए कपिल देव ने किन नियमों को बताया है जिसे इंसान को उनका पालन करना चाहिए-

1- रोजाना सीखें Learn Every Day

कपिल देव ने कहा है कि हमें रोजाना सीखना चाहिए क्योंकि जब तक हम सीखते रहते हैं तो हम आगे बढ़ते रहते हैं अगर हमने सीखना बंद कर दिया तो मानो हमने जीतना बंद कर दिया हमने आगे बढ़ना बंद कर दिया इस संसार में कोई भी इंसान सब कुछ नहीं सीख सकता उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर आदमी को कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है इसीलिए अगर आपको जीवन में सफलता चाहिए तो आपको रोजाना कुछ अलग सीखना होगा लोगों से कुछ अलग करना होगा तब जाकर आप एक अच्छी है और बड़ी सक्सेस ले पाएंगे.

2- आप जो काम करते हैं उसका आनंद ले Enjoy What You Do

कपिल देव ने एक बात बहुत अच्छी बताइए कि अगर आपको जीवन में जल्दी सफलता चाहिए तो जो काम आप करते हैं उसका आनंद लेना शुरू कर दीजिए अगर आप ऐसा कर पाए तो आप उस काम को और अच्छे से कर पाएंगे और जब आप कोई काम अच्छे से करने लगते हैं तो उसमें आप बहुत जल्दी सफल हो जाते हैं तो इसीलिए जो भी आप करते हैं उसको हमेशा इंजॉय कीजिए और उसको काम मानकर काम ना करें उसे एक इंजॉयमेंट का साधन ही समझे.

जरूर पढ़ें: सफलता के लिए मार्क जुकरबर्ग के 5 सक्सेस रूल्स

3- हमें लड़ाई लड़नी आनी चाहिए Be a Fighter

दोस्तों इस पॉइंट में कपिल देव के अनुसार एक बात तो साफ़ है कि कोई भी सफलता इतनी आसानी से नहीं मिलती है हमें उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है यानी कि हमें एक लड़ाई लड़नी पड़ती है अगर आप वह लड़ाई लड़नी नहीं जानते हैं तो बहुत जल्दी सीख लीजिए हम यहां यह नहीं कह रहे है कि आपको लोगों से लड़ना है जी नहीं ऐसा नहीं है आपकी लड़ाई एक सिस्टम से हो सकती है आपकी अपने आप से लड़ाई हो सकती है आपको अपनी जिद से लड़ाई हो सकती है आपको अपने सपनों से लड़ाई हो सकती है तो दोस्तों लड़ाई लड़ना बहुत जरूरी है.

4- एक जगह खड़े रहे Take a Stand

एक जगह खड़े रहने का मतलब यह नहीं है कि आपको किसी एक जगह खड़े होना है यहां कपिल देव की बातों से साफ जाहिर है कि अगर आपको किसी भी सिस्टम में सक्सेस पानी है या किसी भी फील्ड में सफलता लेनी है तो आपको उस सिस्टम में खड़े रखना है एक जगह बना कर रखना है मान लीजिए कि अगर कपिल देव छक्का लगाना चाहते हैं किसी भी बोल पर तो उन्हें मैदान के बीच जाना पड़ेगा और क्रीज पर खड़ा रहना पड़ेगा जब कोई गेंदबाज गेंद फेंकेगा उसके बाद ही कपिल देव छक्का लगा सकते हैं अगर कपिल देव मैदान पर नहीं है तो छक्का नहीं लगा सकते है इसीलिए उन्होंने कहा है कि आप को एक जगह खड़ा होना पड़ेगा किसी भी सिस्टम में अगर आप को सफलता चाहिए तो.

5- आने वाले भविष्य के बारे में सोचे Think Long Term

जो भी एक्टिविटी आज आप अपने लिए कर रहे हैं या आप अपने बिजनेस के लिए कर रहे हैं तो आप आने वाले फ्यूचर के बारे में सोचे आने वाले 1 या 2 साल के बाद के बारे में सोचें कि आज जो आप कर रहे हैं क्या आज से 2 साल बाद उस काम का कोई फायदा मिलेगा, मिलेगा तो कितना मिलेगा अगर नहीं मिलेगा तो आपको यह सोचना है कि आप कैसे फायदा ले सकते हैं इसीलिए कम से कम 2 से 3 साल के भविष्य के बारे में अपना प्लान बनाकर के चलें.

6- चुनोतियों को स्वीकार करे Take Challenges

दोस्तों चुनौतियां हमारे जीवन में कदम कदम पर हैं हमें उनसे लड़ना है और जीतना भी है किसी के जीवन में चुनौती नहीं आ रही है और उसका काम बड़ी आसानी के साथ हो रहा है तो समझ लीजिए कि वह बहुत कुछ ज्यादा नहीं रहा है क्योंकि जब तक हमारे सामने चुनौतिया नहीं आती है तो हम बहुत ज्यादा सीख नहीं पाते हैं तो दोस्तों आपको खुद समझाना होगा जो काम आप कर रहे हैं उसमें आप को चुनौती आ रही है या नहीं अगर आप चुनौती का सामना कर रहे है तो बहुत अच्छी बात है आपको उन्हें एक चैलेंज मानकर स्वीकार करना चाहिए और उन्हें दूर करने के लिए समाधान ढूंढे.

जरूर पढ़ें: बिना संघर्ष के SUCCESS मिलना मुश्किल है

7- अपने जीवन का आनंद लें Have fun in Life

कई बारी देखा जाता है कि सफलता पाने के चक्कर में हम इतना बिजी हो जाते हैं व्यस्त हो जाते हैं अपनी फैमिली, अपने रिश्तेदार अपने माता-पिता अपने बच्चों तक को भूल जाते हैं परंतु ऐसा नहीं करना चाहिए सब चीजों को बैलेंस बनाकर रखना चाहिए अन्यथा 1 दिन ऐसा आएगा कि आप सफल तो हो जाएंगे परंतु आपके अपने छूट जाएंगे और आपकी लाइफ का जो एक आनंद है जीने का वह किरकिरा हो सकता है इसीलिए हर समय अपने जीवन का आनंद लें अपने परिवार अपने दोस्तों के साथ थोड़ा थोड़ा समय व्यतीत करें.

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.