नमस्कार दोस्तों, सक्सेस इन हिंदी में आपका स्वागत है आज हम आपके लिए बेहद रोचक और मजेदार पोस्ट लेकर आए हैं इसे आप जरूर पढ़ना चाहेंगे और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको फायदा भी जरूर होगा इसकी हम उम्मीद करते हैं आज का हमारा विषय है कि कैसे कोई भी आदमी अमीर बन सकता है कुछ बातें आज हम आपको बताएंगे अगर यह चीजें आपके अंदर भी हैं तो आप भी पैसे वाले बन सकते हैं आपकी भी गिनती अमीरों में हो सकती है.
दोस्तों इस दुनिया में भला कौन ऐसा व्यक्ति है जो अमीर नहीं बनना चाहता सब के सब अमीर बनना चाहते हैं परंतु क्या आपने कभी सोचा है कि अमीर बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी होती है बहुत ज्यादा कठिन परिश्रम करना होता है तब जाकर के आपको एक बड़ी सक्सेस मिलती है और आप उस सक्सेस के सहारे अमीर बन सकते हैं करोड़पति कहलाये जा सकते हैं हम आपको तीन ऐसी बातें बताएंगे जो आप ही के अंदर छुपी है अगर आप अपने अंदर उन तीन चीजों को ढूंढ पाते हैं तो आप एक दिन अमीर जरूर बनेंगे.
ये भी पढ़ें: कैसे बने करोड़पति
आगे बढ़ने से पहले हम आपको एक बात जरूर बता देना चाहते हैं कि जो भी हम आपको आगे बताने जा रहे हैं वह कोई चमत्कार नहीं है कोई जादू टोना नहीं है आप सिर्फ उन्हें पढ़कर ही अमीर बन जाएंगे दोस्तों हम यहां वास्तविकता के साथ बात कर रहे हैं अगर आप वाकई अमर बनाना चाहते है तो इस 3 बातो पर ध्यान दे आप जरूर एक बड़े पैसे वाले बन जाएंगे.
तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं ऐसी कौन सी तीन चीजे हैं जिन्हे जाकर आप अमीर बन सकते है आपकी गिनती करोड़पति में आ सकती है-
1- कार्य करने की गति Speed of implementation
दोस्तों हम इंसानों के अंदर एक एक चीज होती है कि हम जब किसी भी काम को स्टार्ट करते हैं उसको बहुत ही तेजी के साथ करते हैं यानी उसमें जो हमारे काम करने की स्पीड होती है वह बहुत तेज होती है परंतु जैसे-जैसे समय निकलता जाता है उसके प्रति हमारे स्पीड कम होती जाती है.
ठीक उसी प्रकार जब कोई भी आईडिया हमारे दिमाग में आता है कोई भी विचार आता है या कोई आपका अपना टारगेट है जिसे आप पाना चाहते हैं तो आप उसको बहुत जल्दी से करना शुरू कर दीजिए अन्यथा उसके प्रति आपकी रुचि कम होती जाएगी और आप उस काम को नहीं कर पाओगे सिर्फ आपके दिमाग में और दिल में एक ही विचार रह जाएगा की काश इस काम को में पहले कर पाता.
ये भी पढ़ें: बिजनेस शुरू करने के आसान उपाय
2 – आप अपने समय की कितनी वैल्यू करते हैं How much you value your time
दोस्तों यहां हम आपकी एक छोटी सी एक्सरसाइज कराते हैं इस दुनिया में आप ऐसे 10 अमीर लोगों की लिस्ट बना लें जो आपको लगता है कि वह सबसे ज्यादा पैसे वाले हैं सबसे अमीर हैं इस दुनिया में, उनसे ज्यादा किसी के पास पैसा नहीं है ठीक है यह लिस्ट आपने बनाकर तैयार कर ली.
अब आप एक बात सोचिए कि इनके पास भी 24 ही घंटे होते हैं और 24 घंटे आपके पास किंतु ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से वह आज इतने पैसे वाले हैं और हमारे पास इतना पैसा नहीं, दोस्तों वे सब लोग अपनी एक-एक मिनट को बहुत प्यार करते हैं यानि कि अपने समय की एक 1 मिनट को भी बहुत वैल्यू देते हैं.
आप भी अपने समय को वैल्यू देना शुरु कीजिए और फालतू की चीजों में अपना समय व्यर्थ ना करें अगर आप अपना समय व्यर्थ करेंगे ऐसे ही गवाएंगे अपने समय को तो एक ये समय आपको बर्बाद कर देगा किसी लायक नहीं छोड़ेगा इसीलिए हम भी आपको इस ही सलाह देते हैं कि समय रहते संभल जाइए और अपने टाइम की वैल्यू करना सीख लीजिए.
3- आपके अंदर एक्शन लेने की कितनी क्षमता है Ability to take action
दोस्तों आपके खुद के अंदर अपने काम को करने की एक्शन लेने की कितनी क्षमता है यह आपके ऊपर निर्भर करती है अगर वाकई आप के अंदर अपने खुद के एक्शन लेने की शक्ति है क्षमता है तो बहुत अच्छी बात है आप अपने जीवन में जरूर ऐसा काम करेंगे जो आप चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: कैसे बने एक ENTREPRENEUR
अगर आपके अंदर एक्शन लेने की शक्ति नहीं है और आप दूसरों के अधीन है जैसे मैं दूसरों से पूछकर इस काम को करुगा यह सही है या गलत दोस्तों ऐसे इंसान बहुत ज्यादा सफल नहीं होते हैं क्योंकि बहुत सारा समय उसी चीजों में लगा देते हैं कि मैं पहले इस काम को जस्टिफाई कर लूं कि यह सही है या नहीं है कहीं ऐसा तो नहीं यह काम गलत है.
तो दोस्तों यह चीजे सीख लीजिए आप किसी काम के बारे में सोचते हैं तो उसके ऊपर आप खुद फैसला लेने की हिम्मत रखते हैं फैसला लेने का अनुभव रखते हैं अगर आप ऐसा करने लगे तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता अगर आप सफल होते हैं तो जाहिर सी बात है आपके पास इज्जत दौलत शोहरत सभी चीज होगी यानी कि आप एक अमीर हस्तियों में गिने जाने लगे.
दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आप वाकई अमीर बनना चाहते हैं तो इन 3 टिप्स को फॉलो करें आपके जीवन में बहुत ज्यादा बदलाव आएगा यह हम उम्मीद करते हैं
very nice post.
amir banne ki best advice share ki hai, thank you sir, and aapke blog ka design bahut hi badiya hai
Thanks @Sanju
Very nice
Very nice sir
Badiya yaar