इस संसार में रहने वाले सभी प्राणियों की एक सबसे बड़ी दिक्कत है उस दिक्कत का नाम है अपने आपको ना बदलना #16 Best Personal Development Quotes व्यक्तिगत विकास सुविचार.
अगर इस परेशानी से छुटकारा पाना है तो दूसरे की गलती बताने से पहले आप अपने आप को judge कर ले कही आप तो गलत नहीं कर रहे है या गलत बोल रहे है.
दोस्तों, हमारे समाज में लोग अपने आप की गलतियों पर पर्दा डालते जाते है और अपने सामने वाले की एक छोटी से छोटी गलती पर लड़ाई झगड़ा कर लेते है या अपने किसी मित्र या किसी परिवार वाले से उम्र भर के लिए नाता तोड़ लेते है.
आइये आज इस लेख के माध्यम से में कुछ personal development tips शेयर करने जा रहा हुँ जिसे पढ़ कर आप लोगो को अपना व्यक्तिगत विकास करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी.
इन tips को अपने personal development के लिए जर्रूर built करे-
1: किसी भी मनुष्य की आत्मा के आनंद रूपी सामंजस्य का बाहरी रूप दया ही होता है.
2: कितने देव, कितने धर्म, कितने पंथ चल पड़े पर इस शोकग्रस्त संसार को केवल दयावानों कि आवश्यकता है इसलिए कोशिश करे नरम दिल के बने और अपने अंदर दया का भंडार रखे.
3: जिस आदमी के अंदर दया नाम की कोई जगह नहीं उसमे कोई सद्गुण नहीं आता है.
4: इस दुनिया में जो असहायों पर दया नहीं करता, उसे शक्तिशालियों के अत्याचार सहने पड़ते हैं ये परम सत्य है.
5: जो व्यक्ति सचमुच दयालु है, वही सचमुच बुद्धिमान है, और जो दूसरों से प्रेम नहीं करता उस पर ईश्वर की कृपा भी नहीं होती है.
6: दया और सत्यता परस्पर मिलते हैं, धर्म और शांति एक दुसरे का साथ देतें हैं इसीलिए दयावान बने और सत्य का मार्ग अपनाये.
7: दया इंसान के चरित्र को बहुत सुन्दर बनती है.
8: दया किसी भी मनुष्य का स्वाभाविक गुण प्रगट करती है.
9: दयालु चेहरा हमेशा सुंदर और प्रेरणा दायक होता है.
10: दयालुता ही दयालुता को जन्म देती है अपने आपको confident rakhe.
11: न्याय करना ईश्वर का काम है, आदमी का काम तो दया करना है कभी किसी के साथ जानबूझकर गलत ना करे.
12: परोपकारियों का मार्ग न समुद्र रोक सकता है और न पर्वत समाज सेवा भी करते रहे जब भी आपको time मिले.
13: प्रेम के बाद सहानुभूति मानव ह्रदय की पवित्रतम भावना को दर्शाती है.
14: आदमी को इस धरती पर दया के लिए भेजा है, शाप देने के लिए नहीं भेजा है लोगो से प्रेम करे.
15: सब पर दया करनी चाहिए क्योंकि ऐसा कोई नहीं है जिसने कभी अपराध नहीं किया हो ये सबको अपने जहन में रखना चाहिए.
16: हम सभी ईश्वर से दया कि prayer करते हैं और वही प्रार्थना हमे दूसरों पर दया करना सिखाती है.
हमे आपस में बहुत प्यार से रहना चाहिए अपने परिवार, रिश्तेदार, मित्र से अपना स्वाभाव बनाये रखे क्यूकि इस दुनिया में प्रेम की सबको बहुत जर्रूरत है सबसे प्यार करे और सबका साथ पाये #16 Best Personal Development Quotes व्यक्तिगत विकास सुविचार. धन्यवाद