fbpx

मोदी सरकार का बड़ा फैसला 500 और 1000 के नोट बंद

जी हाँ चौकिये मत आप बिलकुल सही पढ़ रहे है मोदी सरकार व भारतीय रिज़र्व बैंक ने 8 नवम्बर 2016 रात 12 बजे से Rs 500 और Rs 1000 के नोट बंद करने का निर्णय लिया है 500 and 1000 rupee notes banned in India.

दोस्तों, जब मैंने भी ये खबर सुनी तो विश्वास नहीं हुआ because मेरे friend ने मुझे बताया की आज रात से 500 और 1000 हजार रुपए के नोट पूरी तरह से बेन हो रहे है मैंने कहा क्यों और कोई बात नहीं मिली उसने कहा news चेक कर लो.

मैंने फटाक से google पर जाकर news पढ़ी देखा की पहली headline प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए 500 और एक हजार रुपये के पुराने नोट बंद करने का ऐलान किया.

उसके बाद मैंने youtube पर मोदी जी का live संबोधन सुना और साथ ही साथ मोदी जी ने कहा कि अब लोगों के पास मौजूद 500 पांच सौ और 1 हजार के नोट केवल कागज के एक टूकड़े के समान रह जाएंगे.

ये निर्णय लेते हुए PM मोदी ने कहा 8 नवंबर 2016 की मध्यरात्रि यानि 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे और ये भी कहा ये हमारे लिए एक बड़ा फैसला है किन्तु देशहित के लिए हम कुछ भी करने के लिए तैयार है.

साथ ही साथ ये भी कहा की आज रात 12 बजे नोट बंद हो जाने के बाद हर एक व्यक्ति के पास 50 दिनों का समय है उनके बदले सही currency अपने बैंक और डाक खाने से change कर सकते है.

आप अपने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक अपने बैंक या डाकघर के खाते में जमा करवा सकते हैं उसके बदले में आपको उसके बराबर की धनराशि दे दी जाएगी.

मोदी जी ने कहा कि 500 और 1000 के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट 100, 50, 20, 10, 5, 2, 1 और सभी सिक्के नियमित रूप से चलते रहंगे हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है.

ये बड़ा फैसला इसलिए किया गया है ताकि ईमानदारी से पैसे कमाने वाले नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है.

new rs 500 note
             500 रुपए का नया नोट कुछ इस तरह का होगा

आप सोच रहे होंगे की अगर मैंने 30 दिसंबर 2016 तक अपने पैसे चेंज नहीं किये तो सब बर्बाद हो जायेगा जी नहीं ऐसा नहीं है उसके लिए मोदी सरकार ने एक और सुविधा रखी है.

मोदी जी ने कहा कि किसी कारणवश अगर आप 30 दिसंबर तक ये नोट जमा नहीं कर पाए तो आपको एक आखिरी अवसर भी दिया जाएगा फिर आप 31 मार्च 2017 तक RBI के ऑफिस से नोट बदल सकते है पीएम ने कहा कि 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की है.

11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे.

क्या आप मोदी सरकार के इस निर्णय से सहमत है तो हमे कमेंट करके अपना मत जरूर बताये,,,???

1 thought on “मोदी सरकार का बड़ा फैसला 500 और 1000 के नोट बंद”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.