एक अक्टूबर से फैन्स को क्रिकेट में अब कई नए नियम देखने को मिलेंगे. आईसीसी की कमेटी ने इन नियमों को पारित कर दिया है.

एक बल्लेबाज के आउट होने पर, अब वनडे और टेस्ट में दो मिनट के भीतर ही नए बल्लेबाज को स्ट्राइक लेनी होगी.

1 अक्टूबर से इन नियमों को लागू कर दिया जाएगा, यानी टी-20 वर्ल्डकप 2022 नए नियमों के साथ ही खेला जाएगा. जो नए नियम लाए गए हैं.

जब कोई विकेट गिरता है, तो नए बल्लेबाज को अब 2 मिनट के अंदर ही क्रीज़ पर आकर स्ट्राइक लेनी होगी. 

अगर ऐसा नहीं होता है तो विरोधी टीम के कप्तान के पास टाइम आउट करने की अपील होगी.

टेस्ट और वनडे में जो भी नया बल्लेबाज क्रीज़ पर आ रहा है, उसे 2 मिनट के अंदर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार होना होगा. जबकि टी-20 क्रिकेट में यह वक्त सिर्फ 90 सेकंड रहेगा.

 इससे पहले यह वक्त वनडे और टेस्ट में 3 मिनट का था.

इन सभी Customized Items का आर्डर देने के लिए अभी दिए WhatsApp बटन पर क्लिक करें. और अपना आर्डर कन्फर्म करें.

1-

2-