शुभमन गिल तीनो फॉर्मेट मे 100 जड़ने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और सीरीज के निर्णायक T20 मुकाबले में शतक लगाया
इसके साथ ही शुभमन T20I में शतक जड़ने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं
शुभमन भारत की ओर से T20I में सैकड़ा जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए
रैना का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम की
शुभमन गिल ने कारनामा 23 साल और 146 दिन की उम्र में किया
भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है
अपने लिए या बच्चो के लिए Full Cricket Kit अमेज़न से अभी ख़रीदे
Amazon से Cricket Kit खरीदें
IPL 2022 में सबसे तूफानी 50 जड़ने वाले 5 बल्लेबाज
यहाँ पढ़े